रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एनएच चौड़ीकरण की जद में आ रहे किच्छा रोड स्थित रामनगर गांव के प्राचीन धार्मिक स्थल को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि पूर्व में हुए समझौते को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। कांग्रेस नेता किन्नू शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका आरोप है कि धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के नाम पर लाल निशान लगाए गए हैं, जबकि साल 2016 में एनएच निर्माण के दौरान धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच समझौता हुआ था। उस समय तय हुआ था कि बाउंड्री से 14 फीट की सर्विस लाइन रखी जाएगी और धार्मिक स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब एनएच चौड़ीकरण के कार्य में उस समझौते को नज़रअंदाज...