संभल, नवम्बर 9 -- बनियाठेर। बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम नगरिया बल्लू में नव-निर्मित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। मंदिर का निर्माण ग्रामवासियों के सामूहिक आर्थिक सहयोग से कराया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित कवित आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। आयोजन समिति में ओमपाल सिंह ठाकुर, विनेश राघव, जयवीर सिंह राघव, पप्पू कठेरिया, बृजेश दिवाकर सहित कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले दिन गणेश-मात्रिका पूजन और हनुमान जी की मूर्ति का अन्नाधिवास विधिवत संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शनिवार को हवन एवं यज्ञ का आयोजन होगा, जबकि 10 नवंबर को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि पूरी की जाएगी। इससे पूर्व भगवान शंकर, माता पार्वत...