बागपत, अगस्त 17 -- कस्बे में भैरव बाबा मंदिर पर प्रसाद लेने पहुंचे एक श्रद्धालु पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कस्बे की नाला पार बस्ती निवासी हरि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने गया था। प्रसाद लेने के बाद वह पूजा-पाठ में व्यस्त हो गया। इसी दौरान तीन युवक बाइक से पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। हमले में उसका सिर फट गया। कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...