सीतापुर, नवम्बर 16 -- मछरेहटा, संवाददाता। क्षेत्र के भारासैनी गांव के प्रसिद्ध भारासैनी माता मंदिर परिसर में स्थापित पांच मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही है। पुलिस फिलहाल मूर्तियों को खंडित करने 24 वाले का सुराग नहीं लग सकी है। भारासैनी मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंदिर और कस्बे के बाजार एवं अन्य प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि अराजक तत्वों की पहचान के लिए क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी घूम रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रिख कपूर कुमार और मछरेहटा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार गुप्ता टीम के साथ रविवार को मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस टी...