बदायूं, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि के पर्व पर सदर तहसील व सालारपुर ब्लॉक के गांव दहेमी शिव मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया। यहां महादेव व शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। सुबह पांच बजे से जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की लाइन लग गई जो दोपहर बाद तक जलाभिषेक का क्रम चला है। यहां नवादा चौकी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जलाभिषेक किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसके बाद महिलाओं ने आयोजित मेला में शृंगार का सामान व घरेलू उपयोगी सामान खरीदा। वहीं बच्चों ने चाट-पकौड़ी, आइसक्रीम आदि खाने के साथ झूलों पर मौज मस्ती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...