फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद। मंदिर पर कब्जा करने को लेकर ग्रामीण विरोध पर उतर आये। विहिप नेता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद मऊदरवाजा पुलिस जांच को पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों में आपस मेें खूब विवाद हुआ। पचपुखरा गांव में एक मंदिर है। गांव के ही कुछ लोग इस मंदिर को सार्वजनिक बताने लगे। जबकि एक व्यक्ति ने मंदिर को अपने पुरखों की संपत्ति बताया। गांव वालों ने मंदिर पर कब्जा करने को लेकर कड़ा विरोध किया। इस दौरान सूचना पर विहिप नेता भी मौके पर पहुंच गये और हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के विवाद को शांत कराया और हिदायत दी कि फिलहाल निर्माण कार्य यहां पर नही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...