बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। श्री सीताराम मंदिर पर कब्जे को लेकर विवाद दो पक्षों में विवाद सामने आया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मंदिर पर कब्जा, हंगामा व धक्का मुक्की और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली के शहर के पथिक चौक के पास स्थित श्री सीताराम मंदिर का है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति ने करीब 50 महिला पुरुषों को लेकर मंगलवार रात को मंदिर में प्रवेश किया। आरोप है कि शयन आरती के बाद बंद मंदिर के कपाट जबरन खुलवाए गए और गर्भगृह में घुसकर पूजा-अर्चना की गई। इसका विरोध करने पर पुजारी और उनके पुत्रों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की गई। पुजारी का कहना है कि वह वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें बेदखल करने का दबाव बनाया जा रहा है। बुधवार सुबह फिर दोनों पक्ष आ...