मिर्जापुर, फरवरी 27 -- जिगना। थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार में महाशिवरात्रि की शाम शिव मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर दबंगों के हमले में बुजुर्ग महिला सहित तीन अन्य घायल के मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह चार भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बाजार निवासी प्रेमलाल चौरसिया का परिवार मुंबई में रहकर अपना कारोबार करता है। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव आकर अपने मंदिर पर पूजा पाठ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम करता है। बुधवार को पूजा व भंडारा की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी ने धारदार हथियार और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में 70 वर्षीय प्रेमलाल उनकी पत्नी 66 वर्षीय कमलेश देवी छोटा भाई 64 वर्षीय बसंत लाल तथा बेटा 36 वर्षीय नीलोत्पल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीए...