बागपत, जून 18 -- ग्राम सूप के दलित समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दबंगों पर संत रविदास मंदिर पर कब्जे का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए डीएम से आरोपियों पर कारवाई की मांग की है। कारवाई नहीं होने पर उन्होंने पलायन की चेतावनी भी दी है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्षों पुराना यह मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है, जहां वे नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोग मंदिर प्रांगण में कूड़ा डालने और अभद्रता करने लगे हैं। लोगों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व तूफान में मंदिर की दीवार गिर गई थी, जिसकी मरम्मत ग्राम प्रधान की देखरेख में की जा रही थी। आरोप है कि विपक्षी लोगों ने गेट तोड़कर मंदिर पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल कारवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही क...