मिर्जापुर, जुलाई 1 -- विंध्याचल। कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंदिर व्यवस्था निगरानी में निकले थे। तभी देखा कि कुछ पुलिसकर्मी पान, तम्बाकू, गुटखा खाकर आने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड के माध्यम से जुर्माना वसूल रहे हैं। जिस पर अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। अध्यक्ष ने कहाकि आदेश किसी का हो, अनुपालन के पूर्व मंदिर परिसर के अलावा मंदिर के चारों मार्गो पर पंपलेट चस्पा किया जाए। जिससे लोग तंबाकू खाकर अंदर प्रवेश न करें। बगैर सूचना के इस तरह की कार्रवाई अनुचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...