रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- रुद्रपुर। वार्ड नं. 17 खेड़ा स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर परिसर से विद्युत ट्रांसफॉर्मर और 11 हजार वोल्ट की लाइन को बाहर स्थानांतरित करने का काम बुधवार को विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर शुरू कराया। स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि मंदिर प्रांगण में लगे ट्रांसफॉर्मर को हटाया जाए, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी तरह का हादसा न हो। विधायक अरोरा ने बताया कि रावण पुतला दहन, छठ पूजा और अन्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...