कौशाम्बी, जुलाई 12 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार स्थित मंदिर परिसर में शुक्रवार रात बारिश के कारण सो रहे कपड़े की फेरी वाले का रुपया चोर ने उड़ा दिया। सरायअकिल थाने के भगौतीगंज गांव निवासी कल्याण चंद्र पुत्र मुन्नू लाल ने बताया कि वह साइकिल से कपड़ों की फेरी कर परिवार का गुजारा करता है। शुक्रवार को वह पिपरी थाना इलाके में फेरी करके कपड़े बेच रहा था। शाम को घर लौटते समय बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह बाजार स्थित मंदिर परिसर में रुक गया। बारिश न रुकने पर वह परिसर में ही सो गया। आरोप है कि वहीं मंदिर परिसर में पेरई गांव का भी एक युवक भी सो रहा था। आरोप है कि रात में वह उसकी जेब में रखे आठ सौ रुपये निकालकर गायब हो गया। सुबह जेब से रुपया गायब देख कल्याण के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने शनिवार सुबह थाने जाकर घटन...