गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। कटरा बाजार ब्लॉक के ग्रामसभा पूरे बदल तिवारी पुरवा में प्राचीन काली माता मंदिर ट्रस्ट के परिसर में पेयजल और परिसर की सफाई करवाने की मांग सीडीओ से की गई है। सीडीओ अंकिता जैन से मिलकर ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी तिवारी और महासचिव सुधांशु मिश्र ने शिकायती पत्र दिया। बताया जा रहा है कि सीडीओ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ कटरा बाजार को तत्काल मंदिर परिसर में पेयजल और परिसर की सफाई करवाने का आदेश दिया गया। महासचिव सुधांशु मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलितय के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...