गिरडीह, जून 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के लकरगढ़ा महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को शादी की रस्म पूरी होने के बाद बाराती व शराती पक्ष के लोगों के बीच झड़प व मारपीट हो गई। जिसमें बाराती पक्ष से आये बिहार के सोनो थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव का किशोर संतोष कुमार एव चिहरा थाना अन्तर्गत विषोहली गांव के मनोज तुरी की 4 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी मामूली रूप से जख्मी हो गई। इस संबंध में बताया गया कि बुधवार को लकड़गढ़ा महादेव मंदिर घासीडीह (चतरो) में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें भेलवाघाटी के डुमरी टोला से कन्या पक्ष के लोग थे। वहीं बिहार के सोनो-बटिया थाना अंतर्गत चंद्रा गांव से वर पक्ष के लोग बाराती के रूप में यहां आए हुए थे। मंदिर परिसर में शादी की रस्म पूरी हो गई थी। शादी की रस्म पूरी होने के बाद किसी बात को लेकर...