गढ़वा, जनवरी 16 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला बगौंधा स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को समिति और ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष सुदर्शन बियार और सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि संग्रह करने और छठ घाट व मंदिर परिसर में लगे सभी 106 छायादार फलदार पौधे का संरक्षण करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि परिसर में पीपल , आंवला, कटहल, जामुन, करंज का पौधा लगाया गया है। अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि मंदिर में ग्यारह खिड़की लग गया है। साथ ही छत, गर्भगृह व सतह के अंदर- बाहर का प्लास्टर का कार्य पूरा हो गया है। सिर्फ सीलिंग का प्लास्टर बाकी है जो अगले चरण में पूरा कर लिया जायेगा।कोषाध्यक्ष सुनील प्रजापति की ओर से आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया...