मन्सूरपुर (मुजफ्फरनगर ), अप्रैल 25 -- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जड़ौदा में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मां के खून का बदला लिया है। मृतक ने चार साल पूर्व आरोपी की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव जड़ौदा निवासी शंभू का 22 वर्षीय बेटा राहुल खेतीबाड़ी काम करता था। गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे उसका शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर के परिसर पड़ा मिला है। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। शव के ऊपर बिना नंबर प्लेट की बाइक भी पलटी पड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमा...