मैनपुरी, नवम्बर 27 -- नगर के शीतला देवी मंदिर परिसर में मानसिक रूप से बीमार महिला से युवक ने अश्लील हरकतें की। युवक की इस हरकत का वीडियो बना लिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरोपी ने एक दलित युवक के साथ मारपीट की। इस युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना एक माह पूर्व की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईकरी निवासी अनुसूचित जाति के शिवकीर्ति उर्फ शेर सिंह दिवाकर ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि 26 अक्तूबर की रात शीतला माता मंदिर परिसर में एक मानसिक रूप से बीमार महिला कंबल ओढ़कर सो रही थी। तभी रात एक बजे के करीब अजय उर्फ बंडा निवासी ग्वालटोली आया और महिला के पास कंबल ओढ़कर लेट गया। इसके कुछ देर बाद ही वह महिला स...