बुलंदशहर, अगस्त 24 -- नगर के भूड क्षेत्र स्थित अम्बेडकर नगर में बुद्ध विहार/मंदिर पर मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोगों से मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने बुद्ध प्रतिमा भी खंडित करने का प्रयास किया। नगर पुलिस ने 12 नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में भूड क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी पीड़ित विवेक कुमार ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि 22 अगस्त की रात को मंदिर/बुद्धविहार पर बैठे हुए थे। उसी दौरान आरोपी ओमवीर, रोहित, अटल, मुखिया, जगवीर समेत 10-15 अज्ञात लोग धारदार हथियार, तमंचा, लाठी-डंडे, हॉकी आदि लेकर वहां पहुंच गए। आरोपियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया। बुद्ध विहार में लगी बुद्ध प्रतिमा को भी खंडित करने का प्रयास किया गया...