देहरादून, जून 20 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मंदिर परिसर में बिजली का तार खुला छोड़ने से सेना से रिटायर कर्नल का 14 वर्षीय बेटा झुलस गया। बीते 23 मई को हुई घटना में किशोर अब तक निजी अस्पताल में में गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। कैंट कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कर्नल निशित ठाकुर निवासी संगम विहार, डाकरा ने तहरीर दी। बताया कि बीते 23 मई को शाम सात बजे वह पत्नी, अपने 14 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध ठाकुर और छह वर्षीय बेटे बेतांत सिंह ठाकुर के साथ संजय विहार स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने गए थे। आरोप है कि मंदिर परिसर में बिजली का तार खुला छोड़ा गया था। इसकी चपेट में आने से अनिरुद्ध सिंह बुरी तरह झुलस गया। पिता ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कर्नल निशित ने गुरुवार को गढ़ी कैंट कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उनका बेटा अनिरुद्ध अभी...