देवघर, जून 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को पूजा-अर्चना के बाद एक महिला श्रद्धालु सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर निवासी 35 वर्षीय रीना देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रीना देवी अपने परिजनों के साथ मंदिर दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए देवघर आई थीं। पूजा के बाद मंदिर परिसर में स्थित एक सीढ़ी पर बैठने के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया, जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ीं। गिरने के कारण उनकी नाक बुरी तरह कट गई और माथे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें उठाया और प्राथमिक सहायता देने के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक ...