हापुड़, जून 12 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटियाना में तालाब की सरकारी भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने शिव मंदिर परिसर में लगे पत्थर व टाइल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव भटियाना के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी तालाब की करीब डेढ़ बीघा जमीन है। इस जमीन में गांव का प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था।इस मामले में ग्रामीण शिकायत अधिकारियों से की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस- राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और जमीन को कब्जा मुक्त कराया दिया था। देर रात गुस्साए आरोपी पक्ष के करीब दो दर्जन लोग मंदिर पर प...