बाराबंकी, अप्रैल 24 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में ग्राम लोहटी जई मजरे रेली बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी पवन कुमार त्रिवेदी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पवन कुमार त्रिवेदी ने तहरीर में कहा कि गांव के सुमेर, वीरेन्द्र, सुशील, गुड़िया, सरोज आदि ने गाय-भैंस पाल रखी है। जिन्हें खुला छोड़ने पर वह मंदिर में गंदगी करते हैं। इसे लेकर उन्हें रोका तो सभी ने मिलकर लात-घूंसे के साथ लोहे की राड से पिटाई कर दी। जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई। तहरीर पर पुलिस ने सभी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...