महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा बसहिया बुजुर्ग में स्थित समय माता मंदिर परिसर में फैली गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। गंदगी से परेशान लोगों ने मंदिर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन कर रहे जित्तन, राजवीर, सूरज, पन्नेलाल, अभिषेक, विनय, अनिल, आयुष आदि ग्रामीणों ने बताया कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कई बार ग्राम पंचायत से लेकर संबंधित अधिकारियों तक गुहार लगाई गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। हर बार केवल आश्वासन दिया गया, जिससे लोगों में निराशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ह...