श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- जमुनहा। जमुनहा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेला गांव के मजरा मुर्चहवा में बने शिव मंदिर परिसर पर कुछ लोगों की ओर से कब्जे का प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। मंदिर परिसर में अतिक्रमण का प्रयास होते देख ग्रामीणों ने दो दिन पहले उपजिलाधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने और अतिक्रमण न बढ़ाने की चेतावनी देने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि चेतावनी के बावजूद कुछ दबंग लोग मंदिर परिसर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में पहले ...