मेरठ, जून 10 -- सरूरपुर क्षेत्र के गांव गोटका में शिव मंदिर में मूर्ति के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने की अफवाह पर दो पक्षों में तनातनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगें को समझाबुझाकर शांत कराया। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव गोटका के दक्षिण छोर पर दलित समाज को आवंटित कुछ जमीन ग्राम पंचायत की है। करीब आठ साल पहले दलित समाज ने चार पिलर का निर्माण करते हुए यहां एक चबूतरा बनाकर शिव की मूर्ति स्थापित की थी। करीब चार साल पहले मूर्ति किन्ही कारणों से खंडित हो गई थी, खंडित मूर्ति को नहर में विसर्जित कर दोबारा से शिव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चंदा शुरू हुआ था। इस बीच समाज के कुछ लोगों की मांग पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत अधिकारी को मंदिर परिसर में पड़ी करीब 440 मीटर खाली भूमि पर आंबेडकर भवन या धर्मशाला बनाने के लिए पत्र लि...