बांदा, जून 17 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थानाक्षेत्र के गांव सुसीवा निवासी नीरज यादव के मुताबिक, सोमवार को गांव राघौपुर में खेरापति मंदिर में कन्या भोज कराने गए थे। शाम करीब साढे़ पांच बजे गांव खेरा थाना मरका के करीब 20 से 25 अज्ञात लोग हाथ में असलहा लेकर मंदिर परिसर में आए। कमला पत्नी रामराज यादव से गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बीचबचाव के लिए वह अपने साथी सतेंद्र, विक्रम, रामराज व उसका बेटा अशोक पहुंचे तो सभी को मारापीटा। जिसमें सतेंद्र के ज्यादा चोट आने से अस्पताल में भर्ती है। मारपीट करने वालों में गांव खेरा निवासी रामगनेश भी शामिल था। जिसे वह पहचान गया था। पीड़ित ने एक नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...