बिजनौर, जुलाई 10 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव माड़ी में स्थित शिव मंदिर परिसर में करीब 12 फीट लंबा अजगर आने से दहशत फैल गई। जब श्रद्धालु वहां पहुंचे, तो अजगर वहां डेरा जमाए हुए था। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और घंटों बाद अजगर का रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बुधवार को थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव माड़ी में स्थित पुराना शिव मंदिर है। गांव ही नहीं आपास के ग्रामीण भी पूजा करने पहुंचते हैं। बुधवार को जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां अजगर दिखाई दिया, जिसे देख वह सहम गए। मंदिर में अजगर देखने को भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने अजगर की वीडियो बनाई। हालांकि, ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह वहीं डेरा जमाए रहा। बाद में वन विभाग की ट...