अयोध्या, जून 22 -- अयोध्या संवाददाता। रामजन्मभूमि परिसर की सेवा में तैनात पूर्व सैनिकों ने अपनी तैनाती का डेढ़ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर के पीएफसी केंद्र में बैठक की। बैठक को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों ने संबोधित किया और पूर्व सैनिकों से श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए पीएफसी केंद्र तथा नयाघाट पर सहायता केन्द्र संचालित करने का सुझाव दिया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम की ओर से आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल पूर्व सैनिक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने मंदिर की व्यवस्था संभाली थी। तब से मंदिर के अंदर की कार्य पद्धति में ...