महाराजगंज, अप्रैल 3 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के प्राचीन काली मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में मंदिर में परिक्रमा करने समय यजमान के कपड़े में आग पकड़ ली। जिससे कमर का निचला हिस्सा झुलस गया। यज्ञ स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। झुलसे यजमान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले गए। ठूठीबारी प्राचीन काली मंदिर में 30 मार्च दिन रविवार से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू है। गुरुवार को हवन, पूजन आरती का कार्यक्रम चल रहा था। यजमान राजेश सिंह, प्रदीप निगम, चंद्रशेखर निगम परिवार के साथ आरती के बाद मंदिर परिक्रमा कर रहे थे। मुख्य द्वार पर जल रहा कपूर यजमान प्रदीप निगम की धोती को पकड़ लिया। यह देख मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझा दी पर इस दौरान क...