सोनभद्र, फरवरी 26 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चागा गांव में बुधवार को मंदिर साथ ना ले जाने से नाराज 11 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। माता-पिता जब मंदिर से लौट कर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव निवासी जगन्नाथ बुधवार को अपनी पत्नी और पुत्री के साथ बाइक से गांव में स्थित शिव मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका 11 वर्षीय पुत्र सुदामा भी मंदिर जाने की जिद करने लगा। तीन की संख्या होने के कारण माता-पिता ने उसे मंदिर ले जाने से मना कर दिया। इससे सुदामा नाराज हो गया। इसके बाद जगन्नाथ पत्नी और पुत्री को लेकर मंदिर चले गए। दोपहर लगभग साढे़ तीन बजे जब वे मंदिर से घर पहुंचे। घर में घुसते ही अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। देखा कि उनका पुत्र सुदामा घर में बड़ेर से आयरन...