मथुरा, जून 21 -- धर्म रक्षा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ के नेतृत्व में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सोंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा जारी किए गए बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025 पर घोर आपत्ति दर्ज की गयी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि न्यास के माध्यम से सरकार बांके बिहारी मंदिर का सरकारीकरण और अधिक ग्रहण करने की योजना बना रही है। धर्म रक्षा संघ किसी भी मंदिर के सरकारीकरण और अधिग्रहण का विरोध करता रहा है और करता रहेगा। राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा कि सन 2015-16 में भी समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने बांके बिहारी मंदिर और विंध्यवासिनी मंदिर के अधिग्रहण का आदेश जारी किया था, जिसका धर...