गिरडीह, मई 8 -- बगोदर। हर अच्छे काम का सम्मान मिलता है। सम्मान मिलने से अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। सम्मान की तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती है। उपरोक्त बातें बगोदर के बेको में मंगलवार रात्रि में देखने को मिला। अच्छे काम के बदले पेंशनधारी बुजुर्गों को जब सम्मान मिला तब उनकी आंखें खुशी से भरभरा गई। दरअसल, बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। प्रखंड क्षेत्र का यह मंदिर सबसे ऊंचा और भव्य है। मंदिर निर्माण की पहल गांव के सेवानिवृत्त पेंशनधारियों ने की थी। मंदिर निर्माण में पेंशनधारियों ने पेंशन की राशि देकर सहयोग किया था। उनके द्वारा कई सालों तक हर महीने 5 सौ रुपए पेंशन की राशि मंदिर निर्माण के लिए जमा की जाती थी। बाद में पेंशनधारियों के सपने को साकार करने के लि...