अयोध्या, नवम्बर 25 -- - परिसर के सप्त मंडप स्थित माता अहिल्यादेवी में कार्यक्रम होगा आयोजित अयोध्या, संवाददाता। राम मंदिर को पूर्णतः प्रदान करने वाले 575 श्रमिकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुलाकात करेंगे। इसके लिए रामजन्मभूमि परिसर के सप्त मंडप स्थित माता आहिल्या देवी प्रांगण को चुना गया है। विश्व हिंदू परिषद और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। परिसर के सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पहले विहिप के अध्यक्ष आलोक कुमार, संघ के पदाधिकारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति बनाई थी। इसके बाद पीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की सहमति के बाद मुलाकात की गुंजाइश बढ़ गई है। मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रमिकों के उत्साह...