रामपुर, मई 6 -- मिलकखानम। मिलक खानम थाना क्षेत्र के पीपली वन स्थित माता बाल सुंदरी मंदिर में निर्माण को तोड़ने वन विभाग की टीम पहुंची तो हंगामा हो गया। मौके पर मौजूद पुजारी एवं भक्तजनों ने टीम को दौड़ा लिया। सूचना मिलते ही आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया। मामला रामपुर की तहसील स्वार स्थित पीपली वन माता बाल सुंदरी मंदिर का है। पीपली बन स्थित प्राचीन मंदिर में बजरंगबली मंदिर का निर्माण चल रहा है। मंगलवार को वन विभाग की टीम अचानक निर्माण को तोड़ने पहुंच गई। तुम को देखता ही वहां मौजूद भक्त गणों ने वन विभाग की टीम को दौड़ा लिया। वन विभाग की टीम को पब्लिक का भारी विरोध झेलना पड़ा इसके बाद वन विभाग की टीम को उल्टे पांव वापस दौड़ना पड़ा। माता बाल सुंदरी मंद...