चंदौली, फरवरी 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के नईकोट गांव में शंकर भगवान की जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिये ग्रामीण चंदा लगाकर बनाना चाह रहे है। जिसे दूसरे गांव के लोगों की ओर से रोका जा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने उचित न्याय करने की मांग किया है। इस मौके पर गांव की काफी संख्या में महिलायें और ग्रामीण जयकारा लगाते हुए मंदिर निर्माण को लेकर लामबंद दिखे। नईकोट गांव में शंकर भगवान की मंदिर पूरी तरह से जर्जर होगया था। जिसका जीर्णोद्धार के लिये ग्रामीणों ने आपस में चंदा लगाकर निर्माण कार्य के लिये मैटैरियल सहित निर्माण कार्य करा चुके है। वही उकनी गांव के कुछ लोग अपनी भूमि बताकर निर्माण कार्य को रोकना चाह रहे है। महिलाये और ग्रामीण शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम अन...