बलरामपुर, अक्टूबर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। सदर तहसील के ग्राम गौरा त्रिकोलिया के मथुरा बिलासपुर में मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्ष रविवार को आमने-सामने आए गए। एक पक्ष मंदिर निर्माण कराने में लगा रहा तो दूसरा पक्ष सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का हवाला देकर विरोध जताया। तनाव की स्थिति पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। एसडीएम ने लेखपाल को जांच के निर्देश दिए हैं, हालाकि निर्माण अभी रोक दिया गया है। गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के विलासपुर में ग्राम प्रधान नरेंद्र देव वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण हवन कुंड और बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे हैं। उनका कहना है कि यह कार्य धार्मिक भावनाओं और गांव की आस्था से जुड़ा है। निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए दूसरा पक्ष पहुंच गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना थाने पर पहुंची। एसएचओ पुलिस बल...