लखीसराय, नवम्बर 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर स्थित प्रसिद्ध खूंटाधारी महावीर मंदिर के पुनर्निर्माण, हनुमान जी और भगवान शिव के निर्माण के लिए गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य किया गया। ग्रामीणों की सहायता से भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। रामशंकर सिंह,नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन सिंह, राजनीति सिंह ,संजय कुमार, प्रमोद सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। यहां बजरंग बली की पूजा करने के लिए दूर-दराज के लोग मंगलवार एवं शनिवार को आते हैं। पुजारी ने सभी को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...