बाराबंकी, फरवरी 14 -- रामसनेहीघाट। हनुमान मंदिर निर्माण के नाम पर दिए गए दान में से साढ़े बाइस लाख पुजारी ने हड़प लिया। दान के रुपए हड़पने को लेकर मंदिर के महंत की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अयोध्या जनपद के श्री ठाकुर राम जानकी मनसापुर मठ के पुजारी सुखापुर इटौरा निवासी प्रभुनाथ ने रामसनेहीघाट में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मनसापुर अकबरपुर में हनुमान मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसे लेकर अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर निवासी अजय व अशोक ने अपने-अपने बैंक खाते से मंदिर के पुजारी अवधेश दास के खाते में मंदिर निर्माण के लिए दान में 30 लाख रुपए स्थानांतरित किए थे। उक्त रुपयों में से अवधेश दास ने साढ़े सात लाख रुपए महंत सुखराम दास को मंदिर के विकास के लिए दिया। बाकी रुपया उसने रामसनेहीघाट के मोहम्मदपुर ...