चंदौली, सितम्बर 10 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में भूमि खुदाई में मिले शिवलिंग की स्थापना और मन्दिर निर्माण के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र की देखरेख में आराजी आबादी की दो बिस्वा जमीन की पैमाइश कर उसका सीमांकन किया गया। वही उक्त भूमि पर शिवलिंग को बिराजमान कर दिया गया। साथ ही हर हर महादेव के नारे के बीच नये स्थान पर पूजा पाठ भी शुरू हो गया। धपरी गांव में शिवलिंग प्रकरण को लेकर बीते अगस्त माह से ही तनाव चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्षों की आम सहमति से आबादी की आराजी संख्या 731 की दो बिस्वा जमीन की नापी राजस्व विभाग की टीम ने किया। साथ ही मन्दिर के लिए रास्ता भी दिया गया। जहां भगवान शिव विराजमान हुए उसकी ईट दूसरे पक्ष के सकलैन हैदर ने दिया। इससे आपसी सौहार्द के बीच मामले का निस्तारण भी हो ग...