आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- आदित्यपुर। मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली और दुव्यवहार का मामला सामने आया है। जहां आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 अंतर्गत आने वाले आनंदपुर (वनडीह) गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग जबरन चंदे के नाम पर पांच हजार रुपये वसूल रहे हैं। गरीब मजदूर वर्ग से इतनी भारी रकम वसूली का विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश चालक, मोहन सरदार, लक्खीन्चरण सरदार और करण लोहार समेत कुछ लोग दबंगई दिखाकर लोगों से चंदा मांग रहे हैं। विरोध करने वालों को रास्ता रोकने, बिजली कनेक्शन काटने और मारपीट करने जैसी धमकियां दी जा रही हैं। गांव में इसको लेकर भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इस विषय पर बैठक भी की थी, लेकिन दबंगों के डर से कोई ठोस नतीजा...