सासाराम, मई 9 -- राजपुर, एक संवाददाता। अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मठ परिसर में मंदिर नव निर्माण के लिए महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में गुरूवार को भूमि पूजन किया गया। मठाधीश्वर ने बताया कि साधु संतों के ठहराव के लिए मठ परिसर में विकास कार्य किये जा रहे हैं। बताया भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर 300 वर्ष पुराना है,जो जर्जर अवस्था में हो गया था। जगन्नाथ जी की मंदिर की नव निर्माण कराने के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के मौके पर बिहटा मठ के महंत जीयर स्वामी माधवाचार्य जी, दासरथी पांडेय, कमलेश पांडेय, देवमनि पांडेय, शिकांत त्रिपाठी, अंजनी स्वामी, ददन जी पांडेय, बबन तिवारी, श्रीधर स्वामी, कमल नारायण जी, संत विलास शर्मा आदि पधारे थे। श्री रामचरितमानस महायज्ञ की पूर्णाहुति व भूमि पूजन के बाद आयोजित लंगर में सैकड़ों भक्तों व साधु-संतों ने महाप्रसा...