नई दिल्ली, अगस्त 15 -- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना व्लॉग शुरू किया है। पहले व्लॉग में सुनीता चंडीगढ़ में अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करने पहुंचीं। इस व्लॉग में पहले वो महाकाली मंदिर गईं। इसके बाद वो काल भैरव बाबा मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचीं। काल भैरव मंदिर में दर्शन से पहले वो एक शराब की दुकान पर रुकीं और दो बोतल शराब खरीदी। उन्होंने कहा कि लोगों को लगेगा कि मैं बेवड़ी हूं।मंदिर जाने से पहले सुनीता ने खरीदी शराब सुनीता एक शराब की दुकान पर रुकीं और वहां से उन्होंने दो बोतल शराब खरीदी। शराब बेचने वाले से सुनीता ने शराब रखने के लिए बैग मांगा। जब सुनीता को पता चला कि उनके पास थैला नहीं है तो वो कहती हैं कि ऐसे लेकर जाउंगी तो लोगों को लगेगा कि मैं बेवड़ी हूं। सुनीता ने बताया क्यों ली शराब इसके बाद सुनीता कहती हैं, "ये मत सोचना मैंने य...