बस्ती, अक्टूबर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। गौर थानाक्षेत्र के कर्मा गांव के पास मंदिर से दर्शन कर ऑटो रिक्शा से लौट रहे एक परिवार पर बकरी हटाने की बात को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। ऑटो सवार लोगों के साथ मारपीट कर महिलाओं संग अभद्रता की गई। मामला दो समुदायों से जुड़ने के कारण मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसकी भनक लगते ही एएसपी श्यामकांत, सीओ हर्रैया संजय सिंह व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। प्रकरण को शांत कराने के साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एएसपी ने बताया कि रास्ते से बकरी हटाने की बात लेकर ऑटो सवार लोगों को मारापीटा गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर प...