पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री चार अगस्त को घर से गौरीशंकर मंदिर परिजनों के साथ गई थी। मंदिर से लौटते समय यशवंतरी देवी मंदिर के पास थाना बरखेड़ा के बरगदा निवासी टेकचंद पुत्र हेमराम पुत्री को मिला। आरोपी अपने पिता हेतराम,मां गेंदादेवी के सहयोग से उसकी पुत्री को बहलाफुसला कर ले गया। आरोपी अक्सर उसकी पुत्री से फोन पर बात करता था। जब वह आरोपी के घर अपनी पुत्री से शादी करने की बात करने गया तो आरोपी के परिजनों ने साफ इंकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...