मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत आबकारी गोदाम के समीप वर्षों पुराना बजरंगबली का मंदिर तोड़ कर बगल से रास्ता बनाने की बात पर मुहल्ले के लोग मंगलवार की सुबह आमने-सामने हो गए। विवाद की सूचना पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार और ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन मंगलवार की शाम मंदिर के समीप पहुंचे। विधायक ने मुहल्लावासियों से बातचीत की। तत्पश्चात कटघरवासियों को निकलने के लिए यातायात थाना के पीछे स्थित गली से रास्ता देने पर सहमति बनी। विधायक ने बताया कि मुहल्लेवासियों का भी यही डिमांड था, जिससे एसपी को अवगत कराया जाएगा। अंतिम निर्णय एसपी करेंगे। बता दें कि आबकारी गोदाम के सामने यातायात थाना भवन की घेराबंदी संवेदक द्वारा शुरू की गई है। चारदिवारी घेराबंदी के कारण कटघरवासियों का रास्ता बंद हो रहा था। कटघर वासी मंदिर के पश्चिमी हिस...