दिल्ली, मार्च 24 -- दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में अभी मंदिर तोड़े जाने के आदेश वाला मामला ठंडा ही हुआ था कि आज यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को तोड़ने की खबर आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को दी। प्रवेश शर्मा भी तुरंत विधानसभा सत्र से सीधे पहुंचे और वहां के लोगों को आश्वस्त किया कि मंदिर की एक ईंट भी नहीं हटेगी। नई दिल्ली विधायक के इस आश्वसन के बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली। इस पूरी घटना की जानकारी प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर दी है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। सदन में प्रवेश वर्मा भी थे। इस बीच उनके वॉट्सऐप पर किसी ने सूचना दी कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुझे वॉट्सऐप पर वाल्मीकि समाज के...