मथुरा, सितम्बर 30 -- कोसीकलां में पशुपति फैक्ट्री के सामने पंचवटी मंदिर एवं बगीचे के महंत ने कुछ लोगों पर मंदिर के बाहर निर्माणाधीन पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवाने एवं तुड़वाने की धमकी देते हुए धमकाने का आरोप लगाया है। थानाक्षेत्र की चौकी कोटवन के अंतर्गत हाइवे पर बंद पडी पशुपति फैक्ट्री के सामने पंचवटी बगीची एवं हनुमान मंदिर स्थित है। जूनागढ़ अखाडा के सदस्य एवं मंदिर के महंत सीताराम गिरी एंव उनके शिष्य पवन बाबा का आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब पौने ग्यारह बजे मंदिर के बाहर शहर वासियों के सहयोग से निर्माणाधीन पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर के कार्य को रुवाने के लिए कुछ लोग आए थे, जिनमें एक व्यक्ति अपने आप को कोसी का पटवारी बता रहा था। उनके साथ आए कुछ साथी मंदिर की जमीन पर अपना दाबा कर मंदिर को तुड़वाने की धमकी दे रहे थे।...