मधेपुरा, मई 4 -- सिंहेश्वर। श्री सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और पुजारी संजीव ठाकुर का शराब पीते हुए वीडियो और फोटो दो मई की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में संजीव ठाकुर मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में शराब पीते और मसाज कराते दिख रहे हैं। वीडियो में शराब की बोतलें साफ नजर आ रही हैं। मसाज करने वाला व्यक्ति ट्रस्ट का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट की छवि पर सवाल उठे। स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को आचरण में संयम रखना चाहिए। मामले पर ट्रस्ट सचिव सह डीडीसी ने कहा कि वीडियो की जांच की जाएगी। आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी। मंदिर ट्रस्ट की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संजीव ठाकुर ने वायरल वीडियो और फोटो को साजिश बताया। कहा, यह वीडियो पुराना है। कि...