औरंगाबाद, फरवरी 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अरवल की सीमा पर स्थित अगानूर में श्री महादेव स्वामी मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा रुद्र महायज्ञ का आरंभ बुधवार को किया गया। यह मंदिर 300 वर्ष पुराना बताया जाता है। जलभरी में आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए। बताया गया कि आचार्य पं छोटेलाल गौड़ यज्ञ आचार्य हैं, जबकि कथा वाचक आचार्य पं अनमोल शास्त्री हैं, ये वृंदावन के हैं। अगानूर दरबार हाउस के दीपक कुमार ने बताया कि सोन नद से जलभरी की गई। इसमें 1500 से अधिक महिला -पुरुष कलश लेकर शामिल हुए। बताया गया कि गुरुवार को पंचांग पूजन, जलाधिवास, अग्नि मंथन व मंडप प्रवेश होगा। शुक्रवार को वेदी पूजन एवं हवन, शनिवार को वेदी पूजन, हवन अन्नाधिवास और हवन होगा। रविवार को नगर भ्रमण एवं शैय्याधिवास होगा। सोमवार को न्यास, प्राण प्रतिष्ठ...