उन्नाव, जून 5 -- उन्नाव। जिला सहकारी बैंक स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर 7 जून को उन्नाव के नवाबगंज में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उपस्थित होने की जानकारी दी गई। सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सहकारी बैंक सभापति अरूण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नवाबगंज दिलीप लश्करी, विमल द्विवेदी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ने बताया नवाबगंज बाईपास चैत्रवर परिसर स्थित पक्का तालाब, परशुराम परिसर में शिव व हनुमान जी मन्दिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के अलावा नगर पंचायत नवाबगंज के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। बताया 7 जून को सुबह 10 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा...